Advertisement
निवाड़ी जिले में दो बदमाशों ने मां बेटी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। जिले की पृथ्वीपुर तहसील की मां-बेटी को सोमवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल मां-बेटी ने दो बदमाशों को अपने घर पर पत्थर फेंकने से मना किया। इससे गुस्साए दोनों बदमाशों ने मां-बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।पृथ्वीपुर तहसील के मड़वा जुगलपुरा गांव से मां-बेटी को इलाज के लिए पृथ्वीपुर के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें झांसी रेफर कर दिया। घायल युवती रजनी प्रजापति के पिता कमलेश ने बताया कि आरोपी रोहित यादव और उसके पिता रामकुमार यादव ने घर पर पत्थर फेंके।जब बेटी ने ऐसे करने से रोका तो, आरोपी रोहित उसे पकड़कर खींचकर ले जाने लगा। यह देखकर उसकी मां गीता भी घर से बाहर आई, उसने आरोपी को रोका। इस पर रोहित और उसके पिता रामकुमार ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसमें गीता के सिर में और रजनी के गले और चेहरे पर चोट आई है। वारदात के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। पृथ्वीपुर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |