Advertisement
चुनावी दौर चल रहा है.और इस दौर में नेताओं की बयानबाजी सातवें आसमान पर है.भारतीय जनता पार्टी इस बार फाइट में ही नहीं है। अगर वह 50 विधायक भी इस बार विधानसभा चुनाव में छूती है, तो मैं फूल सिंह बरैया राजभवन के सामने अपने हाथ से अपना मुंह काला करूंगा।यह बात शनिवार को कांग्रेस के ग्वालियर-चंबल प्रभारी फूलसिंह बरैया ने कही। वे मुरैना में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आए थे। इससे पहले पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा, मुंह काला करने का यह संकल्प उन्होंने डेढ़ वर्ष पहले ही ले लिया था। जिस समय लिया था, भाजपा के लोग मजाक समझते थे, लेकिन अब वही कहते हैं कि कहीं आपकी बात सच साबित न हो जाए।एक सवाल के जवाब में वे बोले, अगर उनकी सरकार बनती है तो अन्य पार्टी के लोग आएंगे और उनका रुझान होता ही है। वे आएंगे तो सम्मान के साथ उनका स्वागत करेंगे। कोई भी व्यक्ति इस बात में उनका साथ देता है कि हमें देश बचाना है, हमें लोकतंत्र बचाना है, अगर इसमें कोई साथ देता है तो उस पार्टी का हम स्वयं स्वागत करेंगे।फूल सिंह बरैया ने कहा कि भाजपा कांग्रेस पार्टी की सीटों का सर्वे करा रही है तथा उनका सर्वे खुद कह रहा है कि इस बार कांग्रेस 160 सीटों पर पहुंच रही है। इसका साफ मतलब है कि कांग्रेस तेजी से बढ़ रही है। हमारे सामने अभी चार महीने हैं। चार माह बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं, हर महीनें में हम लोग इतनी तेजी से आगे बढ़ेंगे कि भाजपा 50 सीटों से इतनी नीचे चली जाएगी कि आप सुनेंगे तो आश्चर्य करेंगे।फूल सिंह बरैया ने कहा कि देश के 140 करोड़ लोग खतरे में हैं। उनको बचाने के लिए यह सेमीफायनल है। वर्ष 2024 का जो फायनल है, उसका यह सेमीफायनल है। उन्होंने कहा कि सेमीफायनल हमें जीतना पड़ेगा तभी हम फायनल लड़ेंगे तथा जीतेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |