Video

Advertisement


हुजूर के 9 हज़ार से अधिक लोगों को नगर उदय अभियान से मिला लाभ
kolar nagar uday

हितग्राही सम्मेलन में 2 करोड़ 74 लाख के विकास कार्यो का भूमि पूजन भी संपन्न 

मध्यप्रदेश के शहरो में नागरिको के द्वार तक प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना पहुँचाने की द्रष्टि से प्रदेश के सभी शहरो में नगर उदय अभियान चलाया गया। भोपाल की हुजूर विधानसभा के दशहरा मैदान में हुजूर विधानसभा के सभी नगर निगम वार्ड 01 से 06 एवं वार्ड 80 से 85 व वार्ड 26 के नीलबड क्षेत्र के हितग्राहियों को नगर उदय अभियान के अंतर्गत शासन की विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित नागरिको को लाभ दिया गया !

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कहा की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के सभी शहरो में ‘नगर उदय अभियान’ चलाया गया इस अभियान के माध्यम से प्रदेश में 12 लाख 68 हज़ार नागरिको को प्रशासन द्वारा लगाये गये शिविरों से सीधा लाभ मिला श्री शर्मा ने कहा की इस प्रदेश ने कई सरकारो के मुख्यमंत्री देखे यह पहली बार हो रहा है जब सरकार ने गरीबो को भीड़ के लिए नहीं उन्हें उनके हक़ अधिकार देने के लिए बुलाया है ! नगर उदय अभियान के अंतर्गत प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी खुद आपके द्वार पर पहुंचे ओर विधवा पेंशन , गरीबी रेखा के कार्ड , लाडली लक्ष्मी , राशन कार्ड , पट्टे सम्बन्धी या शासन की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओ के लिए आपसे आवेदन लेकर उन योजनाओ का लाभ आप तक पहुचाने का काम किया है श्री शर्मा ने कहा की नगर उदय अभियान का आज सफलता पूर्वक समापन हुआ है परन्तु योजनाएं निरंतर जारी रहेंगी पात्र नागरिक इन योजनाओ का शासकीय कार्यालयों में आवेदन देकर इन विभिन्न योजनाओ का लाभ पूर्व की तरह ही प्राप्त कर सकते है !

श्री शर्मा ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दोनों ही गरीब घर से आते है इसलिए इनके सपनो में देश ओर प्रदेश का गरीब का चहरा नज़र आता  है परन्तु 10 जनपथ में रहनी वाली सोनिया गाँधी  को तो केवल उनके बेटा बेटी की चिंता रहती है इन्होने कभी देश के गरीब के बारे में नहीं सोचा  आज यही कारण है की देश के गरीब के बेटा बेटी गरीब होते चले गये !  परन्तु आप लोगो को घबराने की जरुरत नहीं है आप लोगो ने जो सरकारे अपने आशीर्वाद से बनायीं है यह आपके स्वाभिमान, सम्मान ओर आपके अभिमान को अंतिम क्षण तक जीवित रखेगी !  

श्री शर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग तक सरकार की योजनाओ का  लाभ पहुचाने का काम किया है ! गरीब नागरिको के इलाज की चिंता के लिए स्वास्थ्य शिविर जिनमे गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त में कराया जा रहा है , मुख्यमंत्री कन्या दान योजनाओ के अंतर्गत बेटियों के विवाह , स्मार्ट फ़ोन, साइकिल,पुस्तकों का निशुल्क वितरण , 1 रुपए किलो गेंहू , चावल, नमक का वितरण साथ ही प्रदेश के बुजुर्गो को निशुल्क तीर्थ पर भेजने का काम भी प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है !

उन्होंने कहा यही नही मुख्यमंत्री जी देश के पहले ऐसे नेता है जिन्होंने अपनी जनता के आनंद की चिंता भी की है ,कैसे प्रदेश के नागरिको के जीवन में आनंद आ सके उसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार में आनंद विभाग की स्थापना की यह विभाग नागरिको में कैसे आनंद आ सके इसकी चिंता करेगा !

संत नगर में आदर्श मार्ग , भौरी में सड़क एवं नाली व भैंसाखेडी में सड़क निर्माण सहित 2 करोड़ 74 लाख के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन संपन्न

आज संत हिरदाराम नगर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन के दौरान विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने हुजूर विधानसभा के अंतर्गत सभी नगर निगम वार्डो के लगभग 2 करोड़ 74 लाख के विकास कार्यो का भूमि पूजन किया !

इन विकास कार्यो में प्रेमचंदानी मार्ग (आदर्श मार्ग) 70 लाख रुपए , 8 लाख 50 हज़ार से झुलेलाल मार्किट गांधीनगर में झुलेलाल मोबाइल शॉप तक नाली निर्माण , झुलेलाल मार्किट में सी सी रोड 9 लाख , भैंसा खेडी हरिजन बस्ती में 5 लाख 30 हज़ार से सी सी सड़क , 1 लाख ६३ हज़ार से विनोद मल्होत्रा के मकान से नफीस खान के घर तक नाली निर्माण  , खिलन सिंह के मकान से लक्ष्मी नारायण के मकान तक नाली निर्माण 1 लाख 46 हज़ार से नाली निर्माण , भौरी ग्राम अर्जुन वार्ड में सी सी कार्य 2 लाख 92 हज़ार से , भौरी के अर्जुन वार्ड में 2 लाख 56 हज़ार से नाली निर्माण , 2 लाख 59 हज़ार से   हरिगंगा नगर वार्ड 84 में मंदिर के पास सीवेज लाइन निर्माण कार्य के साथ हुजूर विधानसभा के सभी वार्डो के विभिन्न कार्यो का भूमि पूजन किया गया  !

 

Kolar News 9 February 2017

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.