Advertisement
दतिया में इंदरगढ़ थाना इलाके से एक 15 वर्षीय किशोरी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। शुक्रवार सुबह किशोरी अपने पिता के साथ इंदरगढ़ हॉस्पिटल उपचार के लिए आई हुई थी। पिता जब दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर गई था। इसी दौरान किशोरी रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद जब किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा तो शनिवार को परिजनों ने थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों के मुताबिक नाबालिग के पास मोबाइल फोन भी है लेकिन गायब होने के बाद से लगातार मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।इंदरगढ़ टीआई धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि किशोरी मूलतः थरेट थाना क्षेत्र के गांव दिगुवां की रहने वाली है। किशोरी के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी है। वह अपनी 15 वर्षीय बेटी को उपचार के लिए इंदरगढ़ में निजी हॉस्पिटल लेकर आया था। यहां चिकित्सकों से परामर्श लेने के बाद वह मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए गई थी। बेटी हॉस्पिटल में ही थी, जब वह दवा लेकर वापस हॉस्पिटल पहुचा तो बेटी नहीं मिली। काफी खोज बिन के बाद जब बेटी का कुछ पता नहीं लग सका तब पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।इसके अलावा पिता ने अपनी रिपोर्ट में दिगुवा गांव निवासी मिथुन जाटव पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने संदेही मिथुन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मिथुन के परिवार और रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश देने के साथ आरोपी के ठहरने के संभावित स्थानों पर भी दबिश दी जा रही है। फिलहाल पुलिस को नाबालिग और आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |