Advertisement
हाेटल से निकले एमबीबीएस छात्र और उसकी महिला मित्र का कुछ युवक अचानक पीछा करने लगे। थोड़ी दूर पहुंचने के बाद सभी ने उन्हें घेर लिए और मारपीट करने लगे। युवकों ने अपने वर्ग विशेष की युवती को साथ लाने के कारण युवक को पीटा। कुछ लोग उन्हें बचाने पहुंचे तो उन पर चाकू से हमला कर भाग निकले। घटना के वीडियो वायरल होने के बाद सीएम शिवराज ने पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे .मामले में पुलिस ने दो प्रकरण दर्ज किए हैं। चाकूबाजी करने तीन युवकों सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। अरबिंदो मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे छात्र भावेश (20) पिता योगेश सुनहरे निवासी न्याय नगर ने बताया, वह अपनी मित्र के साथ छोटी ग्वालटोली इलाके की होटल में आया था। खाना खाने के बाद 11 बजे युवती के साथ स्कूटर पर जाने लगा तो देखा, कुछ युवक दो पहिया वाहन से हमारा पीछा कर रहे हैं। भावेश ने बताया कि उसके हाथ में रक्षा सूत्र देखने के बाद युवकाें ने पीछा किया।भावेश ने बताया कि रीगल पर सभी ने उन्हें रोका और वीडियो बनाते हुए आधार कार्ड मांगने लगे। फिर धमकाते हुए कहा कि तू मुस्लिम युवती को लेकर क्यों घूम रहा है। कुछ मारपीट करने लगे तो भावेश दोस्त के साथ धेनू मार्केट की ओर गया तो वहां भी घेर लिया।तुकोगंज टीआई कमलेश शर्मा ने बताया, धेनु मार्केट में 40 से 50 की संख्या में एकजुट हुए युवक शोएब पिता मोहम्मद लतीफ निवासी उषागंज छावनी, शावेज लाला, मुजम्मील, अमीन लाला, सैफ उसका भाई छोटू उर्फ अरबाज दोनों को स्कूटी सहित धमकाकर नेहरू पार्क रोड ले गए। हिमांशु सिंह और यश जोशी इन्हें बचाने पहुंचे तो शोएब और मुजम्मील ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |