Advertisement
तीर्थनगरी नर्मदापुरम में अवैध शराब की तस्करी और बेचने का कारोबार जोरों पर जारी है। पुलिस लगातार अवैध शराब माफियों व छोटे-छोटे तस्करों को पकड़ कार्रवाई कर रही। बावजूद यह अवैध धंधे पर रोक नहीं लगवा पा रही। देर रात को भी पुलिस ने शराब की पेटियों से भरी एक कार को पकड़ा है। जिसमें 12 पेटी बियर और एक पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की है। पुलिस ने नाबालिग समेत 3 लोगों को पकड़ा है। जो महाराष्ट्र पॉसिंग कार में भोपाल से अवैध तरह से शराब भरकर नर्मदापुरम में खपाने के लिए ला रहे थे।टीआई विक्रम रजक ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि महाराष्ट्र पासिंग स्विफ्ट डिजायर कार जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है, जो भोपाल की ओर से बंगाली कॉलोनी नर्मदापुरम तरफ आने वाली है, सूचना पर कोतवाली पुलिस स्टाफ के द्वारा तत्काल भोपाल तिराहा एवं बंगाली कॉलोनी में घेराबंदी की गई। तभी बंगाली कॉलोनी में एक महाराष्ट्र पासिंग स्विफ्ट डिजायर कार सफेद रंग MH 01 BT 9633 को चेक किया, कार में एक नाबालिग सहित दो युवक बैठे हुए थे। कार की डिक्की में एवं कार की बीच वाली सीट पर 13 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली। जिसमें 12 पेटी बियर की और 1 पेटी अंग्रेजी शराब की भरी रखी थी, कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त कार को मय शराब के मौके पर ही जप्त किया। आरोपी चंद्रमोहन पिता विट्ठल दास विश्वकर्मा(23) निवासी बागमुगलिया भोपाल, सुनील जाटव पिता नंदकिशोर जाटव (27) निवासी बंगाली कॉलोनी नर्मदापुरम एवं एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। जप्त शराब की कीमत 41,400 व कार की कीमत 3 लाख रुपए है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विक्रम रजक, उपनिरीक्षक शरद बर्डे, प्रधान आरक्षक सौरभ जाटव, प्रधान आरक्षक विशाल, आरक्षक कपिल विश्वकर्मा एवं आरक्षक संगीत शर्मा की मुख्य भूमिका रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |