Video

Advertisement


पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया
 पेंट के दाहिने जेब में दो जिंदा कारतूस मिले

पुलिस हथियार तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त करवाई कर रही है.खंडवा पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों तस्कर खरगोन जिले के भगवानपुरा के है। वे खरगोन से यात्री बस में सवार होकर खंडवा आए थे, मुखबिर की सूचना पर एक्शन लिया गया। थाना पदमनगर पुलिस ने इंदौर नाके पर घेराबंदी कर पकड़ा। तस्करों के कब्जे से दो देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने खंडवा के ग्राहकों के नाम बताए, जिन्हें पूर्व में भी पिस्टल सप्लाई कर चुके थे।मामले का खुलासा खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने शुक्रवार को कंट्रोल रूम पर प्रेस कॉन्फ्रेस कर किया। बताते है कि, घटना बुधवार शाम की है। एसआई परिणीता बेलेकर को मुखबिर ने सूचना दी थी कि दो हथियार तस्कर खरगोन की तरफ से खंडवा आ रहे है। वे बस में सवार है, जो कि इंदौर नाका स्थित सन्मति नगर चौराहे पर उतरेंगे। सूचना पर पुलिस सतर्क हो गई और मौके पर पहुंची। जहां दो तस्कर खड़े हुए थे, पुलिस ने उनके पास जाने की कोशिश की तो वो लोग भागने लगे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा।गिरफ्तार आरोपियों में जाकिर (21) पिता सरदार कनासे तथा कमल (22) पिता कुवर सिंह बारेला है। दोनों खरगोन जिले के भगवानपुरा तहसील के ग्राम डाबला के रहने वाले है। पुलिस ने पहले आरोपी जाकिर को चेक किया तो उसकी कमर में बांयी तरफ पेट में एक देशी पिस्टल दबी मिली। पेंट के दाहिने जेब में दो जिंदा कारतूस मिले।आरोपी कमल को चेक किया तो कमर में बायी तरफ पेंट में एक देशी पिस्टल थी। पेट के दाहिने जेब में दो जिंदा कारतूस मिले। दोनों देशी पिस्टल के मैंगजीन को निकालकर देखा तो मैगजीन खाली मिली। आरोपियों से पिस्टल व जिंदा कारतूस रखने के लाइसेंस के बारे में पूछा तो यह सबकुछ अवैध होना बताया।

Kolar News 26 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.