Advertisement
ऑनलाइन ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे है.ग्वालियर में पत्नी को अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए ऑनलाइन नंबर तलाशना एक प्रोफेसर को भारी पड़ गया और नंबर लगाने के नाम पर ठगों ने उनके खाते से 82 हजार 999 रुपए की चपत लगा दी। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुरम की है। ठगी का पता उस समय चला जब प्रोफेसर के खाते से रुपए कटने लगे तो पीडि़त बैंक पहुंचा और मामले का पता चलते ही साइबर सेल में अफसरों से शिकायत की। शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।ग्वालियर शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुरम निवासी बृजेश शर्मा रामबाबू शर्मा प्रोफेसर हैं और कुछ दिन पहले उनकी पत्नी की तबियत खराब थी तो उन्होंने नंबर लगाने के लिए गूगल से लिंक अस्पताल का नंबर तलाशा। इसके बाद नंबर पर कॉल किया। कॉल लगते ही नंबर लगाने को कहा तो कॉल रिसीव करने वाले ने उनसे उनके बैंक से संबंधित जानकारी ली और पांच रुपए उनसे एकाउंट में जमा कराने को कहा। इस पर उन्होंने पांच रुपए उसके बताए खाते में जमा कराया।पांच रुपए का ट्रांजेक्शन करने के बाद उन्होंने सुरक्षा के लिए अपना यूपीआई नंबर बंद करा दिया। जिससे वह ठगी का शिकार ना हों, लेकिन तीन दिन बाद एक पैमेंट करने के लिए उन्होंने जैसे ही अपना यूपीआई नंबर ऑन किया तो कुछ ही देर में उनके खाते से रुपए निकलने के मैसेज आने लगे और मैसेज देखते ही वह समझ गए कि ठगी का शिकार हुए हैं। मामला समझ में आते ही खाते को ब्लॉक किया, उनके खाते से 82 हजार 999 रुपए निकल गए थे।वारदात का शिकार पीडि़त साइबर सेल पहुंचा और मामले की शिकायत की। शिकायत पर साइबर सेल ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया है कि एक रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर एक ठग ने उनके खाते से रकम निकाली है। प्रोफेसर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |