Advertisement
खंडवा। जिले में सनावद रोड पर ग्राम देवला के पास मंगलवार देर रात मिर्ची से भरा तेज रफ्तार आयशर ट्रक पलट गया। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार मजदूर घायल हुए है। सभी घायलों को ईलाज के लिए मूंदी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद ड्रायवर मौके से भाग गया। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। ड्रायवर का पता लगाया जा रहा है।
जानकारी अनुसार सुबह करीब 7:30 बजे ग्राम बेडिया निवासी रामपटेल और विक्रम के साथ इसी गांव के जितेंद्र पुत्र प्यारसिंह, ईडू पुत्र कालू, सुखराम पुत्र लालसिंह, धनसिंह पुत्र सरदार, खामखेड़ा निवासी पिंटू पुत्र भारतसिंह, बलखड़ निवासी कैलाश पुत्र गुमानसिंह आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 09-जीजी-3136 में मिर्ची लोडिंग करने के लिए सिराली गए थे। दोपहर में सभी लोग यहां पहुंचे थे। यहां से मिर्ची खरीदने के बाद रात में मंगलवार रात करीब 9:30 बजे मिर्ची की बड़ी-बड़ी पोटलियां आयशर में रखी थी। इसके बाद वे वापस गांव लौट रहे थे। आयशर को ड्रायवर कैलाश तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक दौड़ा रहा था। इस दौरान देर रात करीब 1:30 बजे ग्राम देवला के पास पहुंचे ही थे कि यहां वाहन सड़क किनारे बने संकेतक के पत्थर से टकराकर पलट गया। वाहन पलटने के बाद मिर्ची की पोटलियों के नीचे 28 वर्षीय जितेंद्र, 30 वर्षीय ईडू और 35 वर्षीय सुखराम दब गए थे। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में विक्रम, धनसिंह, पिंटू, कैलाश को चोट आई। घटना के बाद ड्रायवर मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही मूंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरु किया। मूंदी थाना प्रभारी निरीक्षक केडी तिवारी ने बताया कि रात करीब दो बजे दुर्घटना की जानकारी मिली थी। घटनास्थल पर जाकर देखा तो तीन लोग मिर्ची की बड़ी पोटिलियों के बीच दबे हुए थे। जेसीबी मशीन से पोटिलियों को हटाकर तीनों के शव निकाले गए। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |