Advertisement
रायसेन। रायसेन जिले की तहसील उदयपुरा में मंगलवार दोपहर स्टेट बैंक के सामने खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विरकाल रूप ले लिया और बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई।
जानकारी अनुसार तेज गर्मी के चलते स्टेट बैंक के सामने खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई। आग लग जाने के बाद अफरा तफरी की स्थिति भी निर्मित हो गई और आग पर बमुश्किल काबू पाया गया लेकिन तब तक पूरी बाइक जल चुकी थी। गनीमत रही कि जलती हुई बाइक के पास और भी बहुत सारी बाइक खड़ी थी उनमें आग नहीं लगी वरना बड़ी घटना हो सकती थी। लोगों द्वारा इस आगजनी का वीडियो बनाया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |