Advertisement
एक मामूली सी बात पर बदमाशों ने युवक को पीटा। खंडवा में साइड देने की बात पर ठेला धका रहे दो युवकों के साथ मारपीट की गई। मामला शहर के मानसिंगका मिल स्थित छाबड़ा मार्केट के सामने का है। लहूलुहान हालत में दोनों युवक थाना कोतवाली पहुंचे, जहां रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक, फैजल शेख निवासी रामेश्वर नगर और अय्युम शेख निवासी परदेशीपुरा दोनों फल-फ्रूट के गोदाम पर काम करते हैं। गोदाम परदेशीपुरा में है, लेकिन रद्दी बेचने के लिए मानसिंगका मिल की तरफ जा रहे थे। रद्दी ठेले पर रखी हुई थी। पंधाना रोड़ पर छाबड़ा मार्केट के पास सामने से एक मैजिक वाहन वाला आया। वह साइड देने की बात पर विवाद करने लगा। फिर मैजिक की चाबी से अय्युम के कान पर वार किया। फैजल ने विरोध किया तो उसकी नाक को नोंच ली।घटना के दौरान भीड़ जुटती, तब तक आरोपी भाग गए। फैजल ने कहा कि, मैजिक वाले के साथ एक बाइक वाला भी था। मैजिक वाला बाइक पर सवार होकर भाग निकला। हमारे मैजिक की चाबी है, जिससे हमारे पर वार किया गया था। इधर, थाना कोतवाली पर शिकायत दर्ज कराई। आरोपी अज्ञात है। बेटे अय्युम के घायल होने की सूचना मिलते ही उसकी मां थाने पहुंची। पुलिस से कहा कि, मेरे बेटे को पूरे परिवार ने लाड़-प्यार से बड़ा किया है। उसे जिसने भी चोंट पहुंचाई है, उसे भी चोंट मिलना चाहिए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |