Advertisement
शराब तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है. कटंगी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सभी महिलाएं अवैध कच्ची शराब लेकर जा रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दबिश दी और महिलाओं के कब्जे से 56 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ दबोच लिया।कटंगी थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि रविवार देर शाम कूड़न मोहल्ला कटंगी निवासी शकुन कुचबंधिया उम्र 45 वर्ष, मंजू कुचबंधिया उम्र 50 वर्ष, शकून बाई कुचबंधिया, महिपाल कुचबंधिया उम्र 51 वर्ष, जिनीता कुचबंधिया उम्र 30, नीलू कुचबंधिया उम्र 37 वर्ष, सरिता कुचबंधिया उम्र 35 वर्ष सभी प्लास्टिक की कुपिया में 56 लीटर कच्ची शराब लेकर जा रही है।मुखबिर से मिली सूचना के बाद मौके पर दबिश दी गई। जहां महिलाओं को 56 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोच लिया गया। सभी महिलाएं अवैध कच्ची शराब को बेचने की फिराक में थी। बहरहाल पुलिस ने सभी महिलाओं के खिलाफ 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की हैं।इसी प्रकार, पनागर पुलिस ने भी छितरी ग्राम के जंगल में कच्ची शराब से भरे हुए सात ड्रम से 14 सौ लीटर लाहन को नष्ट करने की कार्रवाई की। दरअसल सभी प्लास्टिक के ड्रूमो को जंगल की झाड़ियों के बीच में छुपा कर रखा गया था। जिसमें 14 लीटर लाहन से 3 सौ लीटर कच्ची शराब बनाने की तैयारी की जा रही थी। वही मौके पर दबिश देने के दौरान जंगल का फायदा उठाकर आरोपी भाग गए। हालांकि पुलिस ने 14 सौ लीटर लाहन सहित भट्टी को नष्ट करने की कार्रवाई की है। वहीं अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |