Advertisement
एक मामूली सी बात के चलते दर्जनों लोगों ने दुकानदार की पिटाई कर दी.ग्वालियर में सिगरेट के पैसे मांगने पर आधा दर्जन बदमाशों ने एक दुकानदार के साथ लात-घूसों और डंडे बेरहमी से मारपीट कर दी। दुकानदार को बचाने आए उसके एक अन्य दोस्त को भी बदमाशों पीट दिया। दुकानदार और उसके दोस्त के साथ हुई मारपीट की यह पूरी घटना पास की दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। वही बदमाश मारपीट कर मौके से फरार हो गए जिसकी शिकायत दुकानदार ने थाने पहुंचकर पुलिस से की।पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मारपीट करने वाले चारों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर इलाके में स्थित सिगरेट पुड़िया की दुकान चलाने वाले 41 वर्षीय राजू केडरे पुत्र पातीराम निवासी जेतरपुर रोड विष्णु नगर बामौर जिला मुरैना हाल निवासी लक्ष्मणगढ़ की दुकान पर 2 दिन पहले 20 मई शाम के 7:00 बजे करीब पास में ही रहने वाला अतेंद्र गुर्जर सिगरेट लेने पहुंचा था। 5 मिनट बाद ही उसके तीन अन्य दोस्ती वहां पहुंच गए और उनसे बातचीत कर बिना पैसे दिए वहां से जाने लगा तो दुकानदार राजू ने अतेंद्र गुर्जर से सिगरेट के पैसे मांगे तो वह उससे झगड़ा करने लगा और अपने साथी राहुल, हरेंद्र और शैलेंद्र गुर्जर के साथ मिलकर राजू को दुकान से बाहर खींच लिया और उसकी लात-घूसों और डंडे से बेरहमी से मारपीट करना शुरू कर दिया राजू को पिटता देख उसका एक अन्य दोस्त उसे बचाने आया तो चारों ने उसे भी बेरहमी से पीट दिया। अर्पित करने के बाद चारों युवक वहां से भाग निकले।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |