Advertisement
कटनी। जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरौंध के समीप रविवार की रात दर्शनार्थियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया जबलपुर जिले के बरेला निवासी कुछ लोग मैहर से देवी दर्शन कर पिकअप वाहन से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रविवार रात करीब 9.00 बजे उनका वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। राहगीरों की सूना पर पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
कलेक्टर के अनुसार, मृतकों की शिनाख्त रोशनी पटेल (45) पत्नी रमाशंकर पटेल निवासी महगवां बरेला, मधु पटेल (20) पुत्री राम शंकर पटेल निवासी महगवां बरेला और मालती पटेल (50) पत्नी सुशील निवासी पहाड़ी खेरा बरेला के रूप में हुई है। वहीं, दुर्घटना में काजल लोधी, नीरज पटेल, निशा लोधी, सुषमा पटेल, नवरंग पटेल, अजय पटेल, सचिन पटेल, वैष्णवी पटेल, उर्मिला पटेल, क्षमता पटेल, राम शंकर पटेल, शिखा पटेल, आशीष, वर्षा पटेल और सुनीता पटेल घायल हुए हैं। सभी का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |