Advertisement
प्यार दोस्ती और धोखा का अनोखा मामला सामने आया है.इंदौर में शादी के दो दिन पहले रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने स्वीकारा कि वह दो साल से शादी का झांसा देकर युवती से रेप कर रहा था। आरोपी आज रविवार को दूसरी लड़की के साथ शादी के बंधन में बंधने वाला था, इससे पहले ही कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।आरोपी युवक और युवती की दोस्ती कैसे हुई और कैसे करीब आए, क्यों युवक ने धोखा दिया और आखिर कैसे पुलिस ने शादी के दो दिन पहले उसे उठा लिया आइये जानते हैं...करीब तीन साल पहले युवती एमबीए की पढ़ाई करने सिवनी से इंदौर आई। वह पढ़ाई के साथ नौकरी तलाशने लगी। इंदौर आने के एक साल बाद मार्च 2021 में सत्य साईं बिल्डिंग में इंटरव्यू के लिए पहुंची। यहां डोंगरसिंह कुशवाह (आरोपी) भी इंटरव्यू के लिए आया था। दोनों के बीच यहां जॉब के लिए बातचीत हुई। दोनों ने एक दूसरे से नंबर भी एक्सचेंज किए।युवती भंवरकुआ इलाके में किराये का कमरा लेकर रहने लगी। साथ ही किचन प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने लगी। इस दौरान डोंगरसिंह फोन-पे कंपनी में नौकरी करने लगा। नौकरी लगने के बाद दोनों अकसर फोन पर बात करने करते थे। उनकी कुछ मुलाकातें भी हुईं।दो माह बाद ही जून 2021 में डोंगरसिंह ने युवती को त्रिवेणी नगर में अपने कमरे पर मिलने बुलाया। युवती काम से फ्री होकर देर शाम उसके रूम पर पहुंची। यहां डोंगरसिंह ने सामान्य बातचीत के दौरान युवती से कहा कि वह उसे पसंद करता है। शादी का प्रस्ताव भी रख दिया।इस पर युवती ने कहा कि उसके माता-पिता नहीं हैं। सिवनी में उसके दीदी-जीजाजी रहते हैं, उनकी मर्जी के बिना वह किसी से भी शादी नहीं कर सकती। इस डोंगरसिंह बोला- मैं तुम्हीं से शादी करूंगा। इसके बाद दोनों के बीच अकसर मुलाकातें होने लगीं। युवती ने पुलिस को बताया कि बीते दो सालों में डोंगरसिंह ने मुझसे कई बार संबंध बनाए।युवती ने पुलिस को बताया कि डोंगरसिंह ने मुझे कहा कि उसे शिवपुरी में अच्छी कंपनी में नौकरी मिली है। सैलरी भी अच्छी है। वह कंपनी जॉइन करना चाहता है और इसलिए उसे शिवपुरी जाना होगा। युवती ने पूछा कि शादी कब करेंगे? इस पर डोंगरसिंह ने कहा कि वह तो उसके साथ इंजॉय और टाइमपास कर रहा था। यह सुनकर युवती परेशान हो गई। शिवपुरी जाने के बाद उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया।परेशान युवती ने यह बात अपनी सहेली और उसके दोस्त को बताई। युवती के पास डोंगरसिंह के घर का पता था, इसलिए वह अपनी सहेली और दोस्त के साथ आरोपी के ग्वालियर स्थित घर पहुंच गई। उसने डोंगरसिंह के माता-पिता को सबकुछ बताया। जब माता-पिता ने बेटे डोंगरसिंह को बुलाया तो उसने युवती को पहचानने से ही इंकार कर दिया। यहीं पता चला कि डोंगरसिंह की 21 मई को शादी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |