Advertisement
डिंडौरी। जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुकुलपुरा में रविवार सुबह अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
गाड़ासरई थाना प्रभारी वेदराम हिनोते ने बताया कि बोन्दर तिराहे में शिवरी गांव में हीरा सिंह आयाम के घर शादी समारोह था। उसमें शामिल होने के लिए चित्रभान मार्को (25) पुत्र प्रताप सिंह मार्को निवासी टेडी लालपुर जिला अनूपपुर थाना बेनिबारी, कैलाश उर्फ गोलू परस्ते पुत्र हरि सिंह परस्ते, मनीष तेकाम (25) पुत्र शिवराज सिंह आए थे। रविवार सुबह तीनों बाइक से अपने गांव वापस जा रहे थे। इसी दौरान सुकुलपुरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चित्रभान की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायल कैलाश और मनीष तेकाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान कैलाश ने भी दम तोड़ दिया, जबकि मनीष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल शहडोल के लिए रैफर किया गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |