Advertisement
मुरैना में SAF पुलिस की पांचवी बटालियन में पदस्थ एक आरक्षक द्वारा 110 बेरोजगारों से ठगी करने का मामला सामने आया है। आरक्षक की ठगी के शिकार लोग एसपी ऑफिस में पहुंचे और उन्होंने एसपी के सामने पूरी बात रखी।बता दें, कि मुरैना की पांचवी SAF बटालियन में पदस्थ आरक्षक सोनेराम धाकड़ पुत्र सुरेशचन्द्र धाकड़, निवासी ग्राम वीरमपुर ने संविदा शिक्षक वर्ग-2 की परीक्षा में उत्तीर्ण कराने से साथ सिलेक्शन कराने के नाम पर बेरोजगारों के साथ ठगी की। एसपी ऑफिस पहुंचे बेरोजगारों में मोनू धाकड़ निवासी ग्राम हटीपुरा ने बताया कि सोनेराम धाकड़ ने 110 बेरोजगारों से संविदा शिक्षक वर्ग-2 की नौकरी दिलाने के नाम पर 10 से 12 लाख रुपए मांगे थे जिसमें से कुछ ने 10 लाख दिए तो किसी ने कुछ कम दिए। उन्होंने बताया कि उसने 110 लड़कों से लगभग साड़े चार करोड़ रुपए नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे हैं।मोनू धाकड़ ने बताया कि संविदा शिक्षक वर्ग-2 की परीक्षा में उसके वास्तविक नंबर-92 थे जिन्हें उसने 113 नंबर बढ़ाने की बात कही लेकिन बाद में उसे पता लगा कि नंबर तो बढ़े ही नहीं है, तथा उसके साथ धोखा हुआ है।मोनू धाकड़ ने बताया कि उसने कैलारस थाना प्रभारी से लेकर एसडीओपी तक को इसकी शिकायत की है। यहां तक कि SP तक को शिकायत की है लेकिन अभी तक उस आरक्षक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है।इस मामले में SDOP संजय कोच्छा का कहना है कि उस आरक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आवेदन उनके पास आ चुका है जिसको लेकर उसको नोटिस जारी किया जा चुका है
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |