Advertisement
गौ तस्करी के मामले हमेशा सामने आते रहते हैं.ऐसा ही एक मामला सामने आया जहाँ गौवंशों से भरा एक ट्रक जबलपुर से नागपुर तरफ जा रहा था जिसे कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बहोरीपार टोल प्लाजा के पास से पकड़कर पुलिस को सौंपा है। ट्रक में 38 गौवंश बांधकर रखें हुए है, जिसमें से तीन की मौत हो चुकी थी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक में सवार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने गौवंश को तिलवारा घाट के पास स्थित नगर निगम गौशाला में छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक क्रमांक RJ-09 GD 6968 को जप्त कर लिया है।बजरंग दल के कार्यकर्ता सौरभ माली ने बताया कि बड़े भाई संदीप माली को सूचना मिली एक ट्रक में जबलपुर होते हुए गौवंशों को नागपुर तरफ ले जाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने टोल नाके से ट्रक का पीछा किया और निगरी गांव के पास पकड़ लिया, ट्रक में चार लोग बैठे हुए थे जिसमें से की तीन फरार हो गए, जबकि चालक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। ट्रक चालक का नाम संतोष लोधा है जो कि फूलपुर राजगढ़ का रहने वाला है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 38 बैल मिलें, जिनके पैर और मुंह बंधे हुए थे।बरगी थाना पुलिस के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कमिश्नर से तिलवारा गौशाला में गौवंशो को रखने के लिए संपर्क किया। गौशाला जाकर जब बैलों को ट्रक से नीचे उतारा गया तो उसमें तीन बैल मृत मिलें जिनकी संभवतः गर्मी से मौत हों गई थी, जबकि कुछ बैल घायल थे। कार्यकर्ताओं ने सभी बैलों को ट्रक से उतार कर गौशाला में छोड़ दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक संतोष और ट्रक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |