Advertisement
एक महिला को उसके माँ होने की सजा मिली।जबलपुर के गढ़ा में 16 मई को 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने सागर से गिरफ्तार किया है। आरोपी रामकृष्ण सुरक्षा गार्ड है और पहले मृतिका के घर पर किराए से रहा करता था। करीब तीन माह पहले मृतिका के बेटे के साथ आरोपी रामकृष्ण का विवाद हुआ था, इस विवाद के बाद रामकृष्ण ने मकान खाली कर उसी मोहल्ले में दूसरे मकान में रहने लगा था। आरोपी रामकृष्ण को शक था कि मृतिका के बेटे अजय चौबे का उसकी पत्नी के साथ संबंध है जिसकी वजह से उसने मकान खाली कर दूसरी जगह रहने लगा था। गढ़ा पुलिस ने आरोपी रामकृष्ण से घटना में उपयोग की गई 12 बोर की लायसेंसी बंदूक और मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली है।आरोपी रामकृष्ण मूलतः दमोह का रहने वाला है, और बैंक में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। आरोपी ने कुछ माह पहले गढ़ा में रहने वाली सरस्वती बाई के घर पर किराए का मकान लिया था। आरोपी को शक था कि उसकी गैर मौजूदगी में मृतिका सरस्वती चौबे का बेटा अजय चौबे उसके घर आता है। रामकृष्ण ने एक दो बार अजय चौबे को अपनी पत्नी से बात करते भी देख लिया था जिसके कारण दोनों का विवाद भी हुआ था। उस समय भी मृतिका सरस्वती बाई ने बीच बचाव कर दोनों को समझाया था। इसके बाद रामकृष्ण ने सरस्वती चौबे का मकान खाली कर करीब तीन सौहत्या की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी ने अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ आया था। 16 मई की रात रामकृष्ण ड्यूटी से छूटने के बाद सीधे सरस्वती चौबे के घर पहुंचा, उस समय उसकी लायसेंसी बंदूक उसके पास में थी। रामकृष्ण ने सरस्वती से कहा कि आप अपने बेटे अजय को समझा लो, वह मेरे ना रहने पर घर आकर पत्नी को परेशान करता है, मैंने आपका मकान खाली कर दिया है, अब मेरा आपसे कोई लेना देना नही है। रामकृष्ण की इन बातों को सुनकर सरस्वती चौबे विवाद करने लगी, दोनों के बीच काफ़ी देर तक तू-तू , मैं-मैं होती रहीं। दोनों बात करते- करते घर के बाहर आ गए, तभी सरस्वती ने रामकृष्ण को थप्पड़ मार दिया और घर से बाहर निकलने को कहा , आवेश में आकर आरोपी रामकृष्ण ने अपनी लायसेंसी बंदूक निकाली और सरस्वती चौबे पर फायर कर दिया। गोली सरस्वती के सीने में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मीटर आगे दूसरा मकान किराए पर लेकर रहने लगा था। बताया जा रहा है कि दूसरे मकान में रहने के बाद भी अजय चौबे उसके घर आया करता था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |