Advertisement
दो अन्य सोसायिटीयो पर भी यथावत होगी तुलाई विधायक ने किया आश्वस्त
कुछ माह पहले करतार वेयर हाउस में पाए गये मिटटी युक्त गेंहू पर कार्यवाही करते हुए खाद्य विभाग द्वारा हुजूर विधानसभा के रातीबड , तुमडा , भौरी , कजलास , टीलाखेडी, कोडिया ,मुगालिया छाप इन केन्द्रों पर उपार्जन पर रोक लगा दी गयी थी !
जिसपर क्षेत्रीय विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कड़ा एतराज जताते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रबंध संचालक को पत्र लिख कर किसानो का पक्ष रखते हुए अवगत कराया था की सोसाइटीयो पर गेंहू खरीदी पर प्रतिबन्ध लगाना ठीक नहीं है , इससे लगभग 10 हज़ार किसानो को तुलाई के लिए परेशान होना पड़ेगा , उन्होंने कहा की किसान केवल तुलाई केन्द्रों पर गेंहू लेकर तुलाई के लिए आते है बाकि की सम्पूर्ण कार्यवाही सम्बंधित विभाग के अधिकारियो द्वारा सम्पादित की जाती है ! ऐसे में तुलाई केन्द्रों पर प्रतिबन्ध लगाने की जगह उन अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए जिनके समक्ष गेंहू की तुलाई तथा जिनकी उपस्थिति में वेयर हाउस में भण्डारण हुआ !
फलस्वरूप विभाग ने रातीबड, तुमडा , भौरी , कजलास , मुगालिया छाप इन केन्द्रों पर प्रतिबन्ध हटाते हुए कलेक्टर भोपाल सहित संबंधितो को आदेश जारी कर दिए है !
ज्ञात हो की इस पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं विभागीय अधिकारियो को इस फैसले से किसानो को होने वाली परेशानी से अवगत कराया एवं जल्द से जल्द तुलाई केन्द्रों पर लगा प्रतिबन्ध हट सके वह स्वयं निरंतर प्रयासरत रहे ! फलस्वरुप विभाग द्वारा तुलाई केन्द्रों पर से प्रतिबन्ध हट सका , आज इन सभी केन्द्रों से जुड़े किसान बंधुओ ने क्षेत्रीय विधायक का उनके मालवीय नगर स्थित युवा सदन कार्यालय पर स्वाफा बांधकर फूल मालाओं श्रीफल से अभिवादन किया !
इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा की किसान हमारे अन्नदाता है उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप प्रदेश के किसी भी किसान को परेशान नहीं होने दिया जायेगा ! जिन तुलाई केन्द्रों टीलाखेडी एवं कोडिया पर प्रतिबन्ध अभी नहीं हटा है जल्द ही उन पर भी तुलाई की जाएगी !
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |