Advertisement
ग्वालियर में पुलिस के एक्शन में आते ही सटोरिए भी नई-नई योजना बना रहे है, तो पुलिस भी उनसे पीछे नहीं है। हजीरा थाना पुलिस ने हाइवे पुल के नीचे बैठकर सट्टा लगवा रहे तीन सटोरिए दबोचे है तो इंदरगंज थाना पुलिस ने भी सड़क पर घूमते हुए IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलवाते सटोरिए को दबोचा है। पुलिस को पकड़े गए सटोरियों से नकदी के साथ ही मोबाइल व लाखों का हिसाब मिला है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए सटोरियों खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।ग्वालियर के हजीरा थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि यादव धर्मकांटा स्थित पुल के पास तीन सटोरिए सट्टा लगवा रहे है। सूचना मिलते ही एसआई मुनेन्द्र सिंह भदौरिया, संजेश सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक संदीप जाट, श्रीकृष्ण को सूचना की तस्दीक व कार्रवाई के लिए पहुंचाया। काफी देर तलाश के बाद पुलिस को तीन युवक पुल के नीचे बैठे दिखे जो पुलिस को देखकर वहां से खिसकने लगे। शंका पर जब उन्हें रोककर पूछताछ की तो वह बातचीत करने के लिए वहां पर आना बताया। शंका होने पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से मोबाइल मिले, जिन्हें चेक करने पर पता चला कि वह ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनकी पहचान जय दीक्षित निवासी घासमण्डी, सोनू यादव निवासी सुभाष नगर और राहुल यादव निवासी यादव धर्मकांटा बताया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |