Advertisement
मध्य प्रदेश में चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हुए है.जगह-जगह नेताओं द्वारा कार्यकर्तओं से मिला जा रहा है .तीन दिवसीय प्रवास पर कांग्रेस के ग्वालियर प्रभारी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उर्फ राहुल भैया बुधवार रात ग्वालियर पहुंचे हैं। ग्वालियर आते ही उन्होंने सिंधिया पर तंज कसा है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में अंचल में मिली कांग्रेस की जीत पर कहा कि किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी की वजह से सीट जीते थे। इस बार उससे भी ज्यादा सीट जीतेंगे। उनका कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। ग्वालियर के लोग जोशिले होते हैं।जब पूर्व नेता प्रतिपक्ष से पूछा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद क्या कर्नाटक का फार्मूला मध्यप्रदेश में एप्लाई किया जाएगा। इस पर अजय सिंह ने कहा कि हर स्टेट का अलग-अलग फार्मूला होता है। मध्यप्रदेश में कौन सा फॉर्मूला काम आएगा वह समय बताएगा। वैसे भी ऐसे फार्मूले गोपनीय होते हैं वह बताए नहीं जाते।कर्नाटक चुनाव में हनुमान भक्ति के मुद्दों को लेकर अजय सिंह बोले कि हनुमान जी का मूवमेंट मोदी जी ने चलाया था। उनका मूवमेंट उनको बैक फायर हुआ क्योंकि वह हनुमान भक्त नहीं है वह फर्जी भक्त हैं। कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश है। हर जगह अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अंदर एक नया जोश देखने को भी मिल रहा है।सीएम शिवराज के अपने मंत्रिमंडल के साथ द केरला स्टोरी फिल्म देखने को लेकर किए गए सवाल पर अजय सिंह बोले कि जबसे उन्होंने (शिवराज सिंह) ने फिल्म देखी है तब से फिल्म की हालत खराब हो गई है। यह फिल्म कई थिएटर से हटाई जाने लगी है। जिन प्रांतों में फिल्म चल रही थी वहां के लोग भी अब बोल रहे हैं यह स्टोरी गलत है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |