Advertisement
नीमच। जिले के बघाना थाना अंतर्गत ग्राम बाग पिपलिया में शादी समारोह में शामिल होने आए तीन बालकों की बुधवार को दोपहर में तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों को तालाब से निकालकर जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर पुलिस अधीक्षक फूलसिंह परस्ते ने बताया कि ग्राम बाग पिपलिया में यासीन खान के यहां शादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें राजस्थान के कपासन गांव से परिवार सहित तीन बच्चे शामिल होने आए थे। बुधवार को दोपहर में तीन बच्चे ग्राम बाग पिपलिया स्थित तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान एक बच्चा डूबने लगा। उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे खुद गहरे पानी में पहुंच गए और कुछ ही देर में तीनों बच्चे डूब गए। ग्रामीणों ने तीनों को तालाब से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों बच्चों की पहचान अफजल (13) पुत्र मुराद खान जाति मेवाती, अरबाज (13) पुत्र हकीम खान जाति मेवाती और फरहान (12) पुत्र सिराज खान सभी निवासी कपासन के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |