Advertisement
जबलपुर में जिला पंचायत के चपरासी ने सूदखोर से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल जिला पंचायत में चपरासी के पद में कार्यरत गोरखपुर निवासी धनीराम ठाकुर ने गुड्डू सोनकर से 75 हजार रुपए कर्ज लिया था। यह कर्ज उन्होंने 1 साल पहले अपनी बेटी की शादी के लिए लिया था। जिसके एवज में सूदखोर ने तीन खाली चेक में साइन करवाकर रख लिया था। फरियादी ने 6 महीने में ब्याज सहित करीब 1 लाख 30 हजार रूपए लौटा दिए। बावजूद इसके सूदखोर ने फरियादी के खाली चेक से 40 हजार रूपए निकाल लिए। वहीं फरियादी ने पुलिस अधीक्षक से सूदखोर गुड्डू सोनकर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।फरियादी ने बताया ड्यूटी से छूटने के बाद घमापुर निवासी सूदखोर गुड्डू सोनकर अपने गुर्गों के साथ हाईकोर्ट चौराहे में खड़ा रहता हैं और दम देकर पैसे देने की मांग करता है। वहीं पैसे न देने सूदखोर ने 1 हफ्ते पहले मारपीट भी की थी और पास रखे 3 हजार रुपए छीन लिए थे। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |