Advertisement
किसी की मज़बूरी का फायदा उठाकर गलत काम करने वाले मामले अक्सर सामने आते है.ऐसा ही मामला सामने आया है ग्वालियर से जहां मजदूरी कर रहे माता-पिता की मदद करने आई 18 वर्षीय बेटी से बिल्डर के सुपरवाइजर ने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के सांई धाम मॉडल टाउन की है। घटना के बाद आरोपी उसके मां-पिता को काम से निकालने की धमकी देकर शोषण करने लगा।गरीबी के चक्रव्यू में फंसी युवती विरोध भी नहीं कर पाई। अब जब आरोपी ने उसका फोटो वायरल कर दिया तो युवती आरोपी सुपर वाइजर के शोषण से परेशान हो गई। युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।मऊरानीपुर निवासी 18 वर्षीय युवती ने शिकायत की है कि उसके माता-पिता बिल्डर के पास काम करते हैं। 24 मार्च को उसकी मां की तबियत ठीक नहीं होने पर वह भी माता-पिता के साथ काम पर आईं थी। जब वह मां की मदद कर रही थी। इसी बीच यहां पर काम करा रहा सुपरवाइजर बलदेव उर्फ बल्ले भदौरिया आया। उसने युवती को काम के बहाने एक एकांत स्थान पर बुलाया। यहां काम के बदले उसने धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं धमकी दी कि अगर मुंह खोला तो वह उसके माता-पिता को जान से मार देगा। वारदात की शिकार युवती बदनामी के डर से शांत रही तो आरोपी उसका शोषण करने लगा। कभी भी सुपरवाइजर काम के बहाने युवती को बुलाता और एकांत में ले जाकर उसके साथ गंदा काम करता। अब आए दिन वह उसे बुलाने लगा तो युवती परेशान हो गई। जिस पर उसने अपने मां-पिता को पूरी आपबीती सुनाई। आखिर में मां-पिता के साथ युवती सिरोल थाना पहुंची और शिकायत की है। पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |