Advertisement
खंडवा में आतंकी संगठन सिमी के सदस्य रकीब कुरैशी के घर पर एनआईए की टीम ने मंगलवार को छापा मारा। रकीब के कमरे में दो घंटे तक सर्चिंग की गई। एनआईए के अफसरों ने परिवार के लोगों से भी पूछताछ की। रकीब को पश्चिम बंगाल की एटीएस टीम ने जनवरी में खंडवा से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे कोलकाता ले जाया गया था। उसके आईएसआईएस से संबंध की आशंका जताई गई थी।मंगलवार को कोलकाता से दो अफसर सुबह 10 बजे कोतवाली और मोघट पुलिस की टीम के साथ खानशाहवाली कॉलोनी में रकीब कुरैशी के घर पहुंचे। परिवार से रकीब के कमरे की जानकारी ली। इसके बाद अधिकारियों ने पहली मंजिल पर उसके कमरे में करीब दो घंटे तक सर्चिंग की। पुलिस ने चारों तरफ से घर को घेर रखा था। इसके साथ ही छत से भी नजर रखी जा रही थी।दोपहर 12 बजे करीब एनआईए के अधिकारी रकीब के घर से बाहर आए। कार्रवाई को लेकर अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे। जनवरी महीने में पहले पश्चिम बंगाल की एटीएस टीम ने गंज बाजार सोलह खोली से रकीब को गिरफ्तार किया था। उसके बारे में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए गए दो साथियों ने जानकारी दी थी। बताया जाता है कि वह बम बनाने और हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा था।रकीब के आईएसआईएस से संबंध की आशंका भी जताई गई थी। पूछताछ में यह पता चला था कि वह इंटरनेट मीडिया के जरिए मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में अपना नेटवर्क फैला रहा था। उसके पास मिले सामान में यह बात भी सामने आई थी कि वह किसी बड़ी हस्ती के काफिले पर हमले की साजिश रच रहा था। इन सभी मामलों की जांच के लिए जांच एजेंसी लगातार इससे जुड़े ठिकानों पर दबिश दे रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |