Advertisement
टीकमगढ़। शहर के कलेक्ट्रेट रोड पर मंगलवार सुबह डिवाइडर से टकराने के बाद गेहूं से भरा एक ट्रक बीच सड़क पर पलट गया और उसमें आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक धू-धू कर जलने लगा। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल दमकल टीम पहुंची। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी देरी से पहुंची, इस दौरान ट्रक से आग की लपटे निकलती रही। दमकल की टीम पहुंचने के बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग से ट्रक का ड्राइवर भी झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार ट्रक गल्ला मंडी से गेहूं लादकर रेलवे स्टेशन पर अनलोड होने के लिए जा रहा था। इस दौरान कलेक्ट्रेट रोड पर सुबह करीब 8:15 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर डिवायडर से टकरा गया और पलट गया। पलटने के बाद ट्रक में आग लग गई। आग तुरंत भड़क गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से इतनी तेजी से टकराया कि ट्रक के दोनों आगे के पहिए अलग हो गए। ट्रक के पलटते ही इंजन में आग लग गई। इस दौरान हाईवे सड़क पर जा रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। कलेक्ट्रेट रोड पर जहां हादसा हुआ है, वहां ठीक बगल में सड़क किनारे दुकानें बनी है। ट्रक में आग लगते ही सड़क किनारे लगे पेड़ जल गए। आग की घटना से दुकानदारों में अफरा तफरी का माहाैल बन गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड दफ्तर में फोन लगाया। हालांकि मौके पर समय से फायरब्रिगेड नहीं पहुंची थी। इस वजह से सड़क के बीचों बीच ट्रक जलता रहा। आग की वजह से ट्रक के ड्राइवर को भी निकलने में परेशानी हुई और वह झुलस गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल दमकल टीम आग बुझाने में जुटी है। कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |