Advertisement
नर्मदापुरम में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ विजय संकल्प अभियान कार्यक्रम में मुस्लिम युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली। विधायक डाक्टर सीतासरन शर्मा ने 3 युवाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई।भाजपा का बूथ विजय संकल्प अभियान कुछ दिनों से जारी है। रविवार को नगर मण्डल के शक्ति केंद्र क्रमांक 3, 8 में आयोजित अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने मुस्लिम समाज के 3 युवाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई।इस दौरान पीयूष शर्मा,प्रसन्न हर्णे,राजेश तिवारी, भाजयुमो प्रदेश मंत्री प्रांशु राणे, नपा अध्यक्ष नीतू यादव,केशव उर्मिल, अजय श्रीवास्तव,अमीन राईन, सागर शिवहरे,पूनम मेषकर, राहुल पटवा,हिना अली, मुकेश नागर,उमा शिवहरे, पार्षद राहुल गौर,बिंदिया मांझी,ममता शर्मा,अर्पित मालवीय समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |