Advertisement
देश में आईपीएल चल रहे है.ग्वालियर में जैसे-जैसे IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) अपने आखिरी और रोमांचक दौर में जा पहुंचा है, पुलिस ने इन मैचों पर सट्टा लगवाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। क्राइम ब्रांच और बहोड़ापुर, ग्वालियर और गोला का मंदिर थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर सटोरिए दबोचे है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े सटोरिए के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस अब इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।ग्वालियर थानाक्षेत्र में खेत के पास बैठकर सट्टा लगवा रहे एक सटोरिए को ग्वालियर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मेवाती मोहल्ला से दबोचा है। पकड़े जाने से पहले सटोरिए ने गलियों मंे भागते हुए आधा किलोमीटर तक पुलिस को पीछे दौड़ाया है। पकड़े गए सटोरिए से 4100 रुपए के साथ ही मोबाइल मेें पंद्रह लाख रुपए का हिसाब मिला है। पुलिस ने सटोरिए को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए सटोरिए की पहचान रंजीत रावत पुत्र नरेन्द्र रावत के रूप में हुई है। पुलिस पकड़े गए सटोरिए से पूछताछ में जुट गई है।लग्जरी होंडा सिटी कार में बैठकर सट्टा लगवा रहे तीन सटोरिए को क्राइम ब्रांच व बहोड़ापुर थाना पुलिस ने टंकी वाले हनुमान मंदिर से पकड़ा है। पकड़े गए सटोरियों से पुलिस ने 22 हजार रुपए नगदी, एक मोबाइल तथा कार जब्त की है। पकड़े गए सटोरिए ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम रवि यादव, नफीस खान और महेन्द्र राय बताए है। इनमें लाखांे रुपए का हिसाब भी मिला है। पुलिस इनके साथियों की तलाश कर रही है।गोला का मंदिर और क्राइम ब्रांच ने एक सटोरिए को IPL मैचों पर सट्टा लगवाते दबोचा है। पकड़े गए सटोरिए ने पुलिस से बचने के लिए अपना मोबाइल सड़क किनारे फेंका, लेकिन मोबाइल टूटा नहीं और पुलिस और क्राइम ब्रांच ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए सटोरिए से पुलिस ने नगदी के साथ ही दस लाख रुपए का हिसाब भी मिला है। पुलिस की टीम पकड़े गए सटोरिए से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस का कहना क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि IPL पर सट्टा लगवाने वालों के खिलाफ पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर पांच सटोरियों को पकड़ा है। पकड़े गए सटोरियों से पूछताछ की जा रही है। कुछ अहम जानकारी हाथ आई है
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |