Advertisement
इंदौर के खजराना इलाके से 2 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बैंक से रिटायर्ड अफसर को उनकी बेटी की सहेली ने ठग लिया। आरोपी युवती ने ऑनलाइन बिजनेस में प्रॉफिट बताकर धोखा दिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवती उत्तर प्रदेश की निवासी बताई जा रही है।खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया की विनय कुमार ओबेरॉय (72) सांई कृपा कॉलोनी के साथ 2 लाख की धोखाधड़ी की गई। शिकायत पर बेटी की सहेली नीलम अहिरवार के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी युवती उत्तर प्रदेश के गोमती नगर एक्सटेंशन की रहने वाली है।पुलिस के मुताबिक नीलम की दोस्ती विनय कुमार की बेटी से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। दोनों के बीच जब बातचीत बढ़ी तो नीलम ने विवके की बेटी को ऑनलाइन QNET बिजनेस के बारे में बताया। युवती ने अपने पिता विनय कुमार से नीलम की बात कराई। नीलम ने QNET बिजनेस में ऑनलाइन पैसे लगा कर घर बैठे प्रॉफिट कमाने की बात कही। उसने बताया था कि इस बिजनेस में चेन सिस्टम (मल्टी लेवल मार्केटिंग) से काम होता है।पीड़ित ने युवती के झांसे में आकर विवेक ने पैसा इन्वेस्ट कर दिया। जब बिजनेस में प्रॉफिट नहीं हुआ तो नीलम से रुपए वापस मांगे। पहले तो उसने टालमटोल की। फिर फोन रिसीव करना बंद कर दिए। इसके बाद नीलम ने मोबाइल बंद कर लिया। विवेक को धोखाधड़ी की आशंका हुई तो थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नीलम अहिरवार की तलाश शुरू कर दी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |