Video

Advertisement


अजनाल नदी में तीन किशोरों की डूबने से मौत
harda, Three teenagers , Ajnal river

हरदा। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर अजनाल नदी के पेड़ीघाट पर नहाने गए तीन किशोरों की पानी में डूबने से मौत हो गयी। फिलहाल तीनों की पहचान नहीं हो सकी है। तीनों के शव जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिए गए हैं। पुलिस जांच में जुट गई हैं।

मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर स्थानीय गोताखोरों ने तीनों को पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद तीनों की मौत की पुष्टि की।

जानकारी अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्रांतर्गत शहर के खेड़ीपुरा क्षेत्र से बहने वाली अजनाल नदी के पेड़ीघाट पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे तीन किशाेर नहाने के लिए नदी में उतरे थे। नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। माैके पर मौजूद लोगों ने किशोरों के डूबता देखकर शोर मचाया। इस पर स्थानीय गोताखोर नदी में उतरकर तीनों को खोजने का प्रयास किया। कुछ ही देर में गोताखोरों ने तीनों किशोरों को बाहर निकाल लिया और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों मृतक नाबालिग हैं और फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने तीनों के शव पहचान के लिए जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवाए दिए हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर सिविल लाइन पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। हरदा एसडीएम महेश कुमार बमन्हा ने बताया कि तीनों नाबालिग हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस तीनों की पहचान कराने में जुटी है। एसडीएम ने कहा कि तीनों मृतकों के स्वजन को चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। घटनास्थल पर नदी किनारे बैग रखा मिला, जिसमें तीनों के कपड़े रखे थे। सिविल लाइन पुलिस जांच कर रही है। गौरतलब है कि अजनाल नदी में अलग-अलग जगहों पर पिछले एक माह में आठ लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है।

Kolar News 14 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.