Advertisement
पुरानी रंजिश के चलते हत्या की कई वारदातों को अंजाम देने की खबरे सामने आती रहती है. ऐसा ही मामला अब जबलपुर से सामने आया है.जहां करौंदा बाइपास के पास खैरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के चार लोगों ने मिलकर दो सगे भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, इस घटना में बड़े भाई की जहां मौके पर ही मौत हों गई तो वही छोटे भाई को भी गंभीर चोट आई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक का आरोपियों से लंबे समय से विवाद चल रहा था। घटना कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अधारताल थाना पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजकर जांच शुरू कर दी है।घटना को लेकर अधारताल थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि आज दोपहर करीब ढाई बजे शुभम केवट (24) अपने छोटे भाई सौरभ केवट के साथ घर के पास खड़ा हुआ था तभी गांव में ही रहने वाले नारायण, बिट्टू ,गोलू और करण मौके पर पहुंचे और विवाद करने लगे, आरोपियों और शुभम के बीच हुए विवाद पर जब सौरभ बीच में आया तो चारों आरोपियों ने दोनों भाई पर तलवार, राड से हमला कर दिया, घटना में शुभम की मौके पर ही मौत हों गई जबकि सौरभ को गंभीर चोट आई है जिसे कि इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है।थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा के मुताबिक बीते कई माह से नारायण और शुभम के बीच विवाद चल रहा था, जिसको लेकर कई मर्तबा स्थानीय ग्रामीणों ने समझाईश भी दी। फिलहाल पुलिस ने नारायण, बिट्टू , गोलू और करण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |