Advertisement
देशभर में द केरला स्टोरी फिल्म चर्चा का विषय बन चुकी है.इस फिल्म को लेकर कई जगह विवाद हो रहे हैं.जबलपुर के समदड़िया मॉल में आज "द केरला स्टोरी" फिल्म देखने के दौरान कुछ एक युवक की जमकर पिटाई। विवाद के बीच मॉल में तैनात कर्मचारियों ने युवक को बचाने का प्रयास भी किया पर वह नाकाफी रहा। मॉल में युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो अब सामने आया है। बता दे कि आज स्टेडियम किंग्स परिवार की और से करीब 1200 सौ लोग फिल्म देखने गए उसी दौरान धक्का लगने से दो लोगों के बीच विवाद शुरू हों गया। विवाद होते ही मॉल के कर्मचारी भी आ गए थे।जबलपुर में समदड़िया मॉल में आज 1200 सौ लोग " द केरला स्टोरी" मूवी देखने पहुंचे लोगों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी युवक को कुछ लोगों ने इस तरह घेरकर मारा कि लोग सन्न रह गए, लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही कई लोगों ने युवक पर जबरदस्त हमला कर दिया, बमुश्किल से कुछ लोग और थिएटर के गार्ड ने हिम्मत जुटाकर किसी तरह युवक को बचाकर बाहर निकाला और मामले को बड़ी मुश्किल शांत कराया गया।जानकारी के मुताबिक किंग्स परिवार की ओर से द केरला स्टोरी मूवी दिखाने के लिए करीब 1200 छात्राओं व महिलाओं को लेकर समदड़िया मॉल लाया गया था इसी दौरान हॉल के बाहर ज्यादा भीड़ होने के चक्कर में धक्का-मुक्की वाली स्थिति बन गई इसी को लेकर कुछ लोगों में आपसी विवाद हुआ और युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |