Advertisement
500 करोड़ के कटनी हवाला कांड के आरोपों से घिरे मंत्री संजय पाठक के खिलाफ राजधानी में आम आदमी पार्टी और शिवसेना ने अलग-अलग प्रदर्शन किए। आप ने रैली निकालकर मंत्री निवास पर लगी नेमप्लेट पर कालिख पोत दी, तो शिवसेना ने सेकेंड बस स्टॉप के पास आंबेडकर पार्क में प्रदर्शन कर उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के राज्यमंत्री संजय पाठक के खिलाफ राजनीतिक दलों का विरोध थम नहीं रहा है। आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव पंकज सिंह के नेतृत्व में लिंक रोड पर मंत्री पाठक के निवास तक रैली निकाली, लेकिन पीसीसी के सामने उन्हें बैरीकेट्स लगाकर रोक लिया गया, तो कार्यकर्ता यहीं बैठ गए और इस्तीफा, भ्रष्टाचार और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कुछ देर बाद कार्यकर्ता कालिख लेकर आए और पीसीसी के सामने सर्विस रोड पर लगी संजय पाठक की मंत्री पद की नाम पट्टिका पर कालिख पोत दी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया।
इसी प्रकार शिवसेना ने भी सेकेंड बस स्टॉप स्थित आंबेडकर पार्क में हवाला कांड में मंत्री संजय पाठक के शामिल होने का आरोप लगाया। जिला अध्यक्ष ठाकुर रंजीत सिंह के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने हवाला कांड की सीबीआई जांच की मांग के साथ ही नैतिकता के आधार पर संजय पाठक के इस्तीफे की मांग की। शिवसैनिक अपने साथ संजय पाठक की तस्वीर का पोस्टर लाए थे जिसके चेहरे पर कालिख पोती गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |