Advertisement
उज्जैन। महाकाल मंदिर में ऑनलाइन दर्शन रसीद ब्लैक करने का बड़ा मामला सामने आया है। मंदिर के सामने दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, जबकि दूसरा सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर भाग निकला।
सहारनपुर (यूपी) से दर्शन के लिए आए निखिल, नूपुर और आकांक्षा से आरोपी युवक ने 750 रुपए की ऑनलाइन दर्शन रसीद के 1500 रुपए लिए थे। तीन रसीद मुकेश कोठारी व राकेश वर्मा नामक युवकों से 4500 रुपए में ली थी। वह तीनों को गेट नंबर 4 से दर्शन के लिए प्रवेश करा रहे थे तभी सुरक्षा प्रभारी अधिकारी राजकुमारसिंह व टीम ने जांच के दौरान मामला पकड़ लिया। श्रद्धालुओं ने उन्हें पूरी जानकारी दी।
टीम के महावीर बाली, अनिल टोपे, प्रिंस चौहान, विजय मालवीय इनमें से एक व्यक्ति राकेश वर्मा को पकड़ा और कंट्रोल रूम ले गए थे, जहां उसकी पत्नी भी पहुंची और रोते हुए राकेश को छोडऩे का कहने लगी। मामले में अन्य लोगों के शामिल होने का भी अनुमान है।
ऐसे भाग निकला कोठारी…
सुरक्षा टीम द्वारा जब कोठारी को पकड़कर कंट्रोल रूम की ओर ले जाया जा रहा था, तभी मंदिर के प्रोटोकॉल व्यवस्था से जुड़ा एक कर्मचारी आया और बोला इसे छोड़ दो। इसी बीच वह भाग निकला।
कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल और सुरक्षा अधिकारी राजकुमार सिंह ने जांच कर मामला प्रशासक संदीप कुमार सोनी को सौंपा है। प्रशासक सोनी ने कहा मामले की जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |