Advertisement
झाबुआ। जिले के थान्दला थाना क्षेत्र में पिछले दिनों में राहजनी एवं लूट की लगातार हुई घटनाओं को अंजाम देने के आरोपित एक बाल अपचारी सहित दो लुटेरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त घटनाओं में शामिल तीसरा आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस तीसरे आरोपित की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित को मंगलवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जबकि बाल अपचारी को बाल न्यायालय भेजा गया है।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रवीन्द्र राठी ने मंगलवार को बताया कि विगत दिनों थाना थांदला क्षेत्र अन्तर्गत प्राइवेट समूह फिनकेयर कंपनी के कर्मचारी जो कि कलेक्शन का कार्य कर वापस ऑफिस जा रहा था, अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट कर उसके बैग में रखे टेबलेट, बायोमेट्रीक व एन्ट्री के सीडीएस फार्म व नगदी 25 हजार रुपये लूट लिए गये थे, जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 295 /2023 भारतीय दण्ड विधान की धारा 392 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। लूट की एक अन्य घटना में प्राईवेट कंपनी के कर्मचारी जो कि कलेक्शन का कार्य कर बाइक से लौट रहा था, तभी अज्ञात बदमाशों द्वारा बैग मे रखे नगदी 46438 रुपये लूट लिए गए थे। घटना थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 239/2023 एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 379 में पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। उक्त गंभीर प्रकृत्ति के अपराधों में आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया था। एवं पुलिस टीम गठित की गई थी।
प्राप्त जानकारी अनुसार अनुसंधान के दौरान कार्य वाहक चौकी प्रभारी, नौगावां, शैलेन्द्र शुक्ला एवं थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर एक बाल अपचारी सहित एक अन्य व्यक्ति, अर्पित पिता अनिल वसुनिया निवासी कडवापाडा को पकड़ गया। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया, एवं उसके पास से लूटे गए सामान सहित उसके हिस्से में आया नकदी बरामद कर लिया गया है। आरोपित को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |