Advertisement
मुरैना। जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका शव आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेके टायर फैक्ट्री के पास खड़े ट्रक में मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ नूराबाद में आगरा-मुंबई हाईवे पर जाम लगा दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान कल्लू (40) पुत्र रामहेत गौड़ निवासी बानमोर के रूप में है। वह जिस ट्रक को चलाता था, वह सोमवार सुबह जेके टायर फैक्ट्री के पास हाईवे किनारे ढाबा के पास ट्रक खड़ा था। जब कुछ लोगों ने ट्रक में झांककर देखा तो उसमें खून से लथपथ कल्लू का शव केबिन में पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि कल्लू की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। इधर, घटना की जानकारी लगने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। इस दौरान घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने घटना से नाराज होकर हाइवे पर जाम लगा दिया। खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था। पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |