Advertisement
दमोह। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के राधारमण मंदिर मार्ग पर एक मछली ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार शाम करीब 6.45 बजे नकाब पहनकर पहुंचे बाइक सवार युवकों ने पहले मछली ठेकेदार कलू रैकवार पर चाकू और अन्य हथियार से हमला किया। इसके बाद गोली मार दी। घटना के बाद कुछ लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, एक बाइक पर दो लोग दमोह देहात थाना क्षेत्र की ओर भागे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस नाकाबंदी कर रही है। दमोह एसपी राकेश कुमार ने कहा कि आरोपितों की तलाश में पार्टी भेजी गई है। घटना गंभीर किस्म की है। तीन लोगों के नाम सामने आए हैं। जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में मृतक के समर्थक एकत्रित हो गए। एएसपी शिव कुमार सिंह के अलावा भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह गोलीकांड किस बात को लेकर हुआ और आरोपी कौन है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |