Advertisement
सुनो अब तो हम लोग जल्द ही शादी कर लेंगे पर एक प्रॉब्लम है, मुझे कुछ रुपए की जरूरत है क्योंकि प्लाट खरीदकर उसमें मकान बनवाना है, मेरी कुछ मदद करोगी, कुछ इस तरह का झांसा दिया है एक युवक ने युवती को। युवक ने पहले तो अपने आपको पुलिस सब इंस्पेक्टर बताया, फिर दोस्ती की और धीरे-धीरे करके ठग लिए एक लाख 82 हजार रुपए। युवती को जब पता चला कि जो युवक अपने आपको पुलिस सब इंस्पेक्टर बता रहा है वह असल में ठग है तो युवती ने घमापुर थाना पुलिस में शिकायत कि, पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी देवराज चौधरी जो की अपने आपको अमित सिंह राजपूत बताया करता था उसे अंधुआ गांव से गिरफ्तार किया है।करीब पांच माह पहले घमापुर निवासी एक युवती जब फेसबुक चला रहीं थी, फेसबुक के जरिए उसकी अमित सिंह नाम के युवक से बात होती है। फेसबुक डीपी में अमित पुलिस यूनिफार्म में था। युवती के पूछने पर वह अपने आपको पुलिस सब इंस्पेक्टर बताया। युवक ने युवती को बताया कि वह दमोह जिले के जबेरा थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है। युवती अविवाहित थी, जिसके कारण दोनों की फेसबुक मैसेंजर के बाद फोन पर बात होना शुरू हो गई। करीब पांच माह तक दोनों की बात होती है, इस बीच लड़के ने लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लड़की अनमैरिड थी तो उसने भी पुलिस सब इंस्पेक्टर के शादी के आफर को मान लिया।युवती ने पुलिस सब इंस्पेक्टर अमित सिंह के विषय में अपने घर वालों को बताया। युवती ने अपने पिता को बताया कि अमित अच्छा लड़का है, उससे मेरी बीते पांच माह से बात हो रहीं है। युवती की बातें सुनकर उसके पिता ने भी मिलने के लिए हामी भर दी। युवती ने अमित की फोटो भी अपने माता-पिता को दिखाई। आरोपी ने दो लोगों को अपना पिता और चाचा का बेटा बना कर शादी फिक्स करने के लिए युवती के घर घमापुर- शीतलामाई भेजा था, जहां शादी फिक्स की गई। इस बीच युवती और आरोपी की बीच लगातार बात होती रही। इसके बाद आरोपी भागीरथ ने युवती से कहा कि उसे एक प्लाट खरीदना है जिसमें कि कुछ रुपए कम पड़ रहे हैं। 21 जनवरी से 16 अप्रैल के बीच युवती ने तीन बार में आरोपी के खाते में 90000, 60000 और 32000 रुपए ट्रांसफर किए।युवती ने लड़के को कभी देखा नहीं था लिहाजा उसने फोन करके मिलने की इच्छा जाहिर की। 23 अप्रैल को युवती के कहने पर सब इंस्पेक्टर बना भागीरथ जब उससे मिलने के लिए जबलपुर आता है तो युवती उसे देखकर कहती है कि जो फोटो आपने भेजा था वह तो आप नहीं हो, इतना बोलकर युवती वहां से चली जाती है। इसके बाद कई मर्तबा युवती के माता-पिता ने भी आरोपी भागीरथ को फोन किया पर उसने फोन उठाना बंद कर दिया।इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत युवती ने घमापुर थाने में की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भागीरथ की बैंक डिटेल्स और मोबाइल फोन की जांच करते हुए पाया की आरोपी ने युवती को गुमराह किया, अपने आपको पुलिस सब इंस्पेक्टर बताया है। युवती की शिकायत पर घमापुर पुलिस ने शुक्रवार को देवराज को ग्राम अंधुआ से गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपी के पास से नकली वर्दी सहित 25000 रुपए नगद और कई बैंक के डेबिट कार्ड भी मिले हैं। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस को अंदेशा है कि हो सकता है कि आरोपी ने और भी कई युवतियों के साथ इस तरह की हरकत की होगी होगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |