Advertisement
सतना। जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में नागपुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ग्राम मोहरी कटरा के पास शुक्रवार शाम तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम करीब 4.00 बजे की है। सूचना मिलने पर रामपुर बाघेलान थाना और अमरपाटन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य किया। मृतक सतना जिले के ही अमरपाटन थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान घनश्याम साकेत, कौशल्या साकेत और 13 वर्षीय शिवेंद्र साकेत के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि अमरपाटन की ओर से कार क्रमांक एमएच 40 सीएच 3076 रीवा की ओर जा रही थी, तभी ग्राम मोहारी कटरा के पास मोटरा साइकिल क्रमाक एमपी 19 एनडी 2265 में सवार घनश्याम, कौशल्या व बालक शिवेंद्र को कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी के बाद मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और हाइवे पर चक्का जाम कर दिया।
हादसे के बाद कार चालकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |