Advertisement
काम करने के लिए जिले से बाहर गई 17 साल की किशोरी को बहला-फुसला कर बेचने का मामला सामने आया है। परिजनों ने घुघरी थाने में नाबालिग युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने युवती को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया।इस मामले में पुलिस ने सुनील कुशवाहा पिता हरिप्रसाद कुशवाहा निवासी ग्राम निवारी गाडरवारा जिला नरसिंहपुर, पहलवति पति सुनील कुशवाहा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर, राजेंद्र उर्फ ब्लाडर पनरिया पिता कलिदास पनरिया ग्राम हीरापुर थाना निवास मंडला एवं विष्णु कुशवाहा पिता बारेवीर कुशवाह ग्राम पतई थाना देवरी जिला रायसेन को गिरफ्तार किया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।मामला मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी जबलपुर की एक डेयरी में काम कर रही थी। यहां उसकी मुलाकात एक अन्य महिला पहलवाति और सुनील कुशवाह से हुई। इन्होंने उसे अधिक पैसे मिलने का लालच दिया और मुंबई ले गए। यहां से वे किशोरी को रायसेन जिले के पतहि गांव ले आए। यहां उन्होंने विष्णु कुशवाह से 50 हजार रुपए लेकर किशोरी की शादी उससे करा दी। रुपए आपस में बांट लिए।युवती के परिजनों ने घुघरी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने छिंदवाड़ा, जबलपुर और रायसेन जिले से आरोपियों को गिरफ्तार किया। युवती को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया है।नाबालिग युवती की गुमशुदगी मामले में घुघरी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाई गई। जिससे इस मामले में संलिप्त चारों आरोपी घुघरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। घुघरी पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की घेराबंदी कर दूसरे जिलों से पकड़ा गया। घुघरी थाना प्रभारी केएन चौधरी के निर्देशन में उपनिरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, आरक्षक दीपक मसराम, टीकाराम परस्ते, महिला आरक्षक जयश्री उइके का इस कार्रवाई में सराहनीय योगदान रहा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |