Advertisement
मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री दीपक जोशी, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत के बगावती तेवर से प्रदेश भाजपा में सियासत गरमा गई है। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही हरा सकती है। यदि हमने संगठन की गलतियां ठीक नहीं कीं तो भाजपा ही भाजपा को हरा देगी।दरअसल, विजयवर्गीय गुरुवार को एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि आज की तारीख में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी। कांग्रेस में दम नहीं कि वह भाजपा को हरा सके। यह बात सही है कि हम में कुछ कमियां हैं, हम उनको ठीक कर रहे हैं।नाइट कल्चर को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि पहले राजबाड़ा स्थित अन्ना की पान की दुकान पर दरवाजा ही नहीं था। हम वहां जाकर पान-गुटखा खाते थे। जब पीएससी की तैयारी कर रहे थे तो स्टेशन पर पोहे खाने जाते थे। रात 2 बजे सराफा बंद हो जाता था तो सीधे स्टेशन चले जाते थे। नाइट कल्चर में कहां क्या मिलता है, सबको मालूम है। लेकिन नाइट कल्चर के नाम पर जो नशा हो रहा है और संस्कृति विकृति में बदल रही है, उसका हमने विरोध किया है और करेंगे।मालवा-निमाड़ की राजनीति में उठापटक ने भाजपा को हैरान कर दिया है। पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बाद अब पूर्व विधायक भंवरसिंह शेखावत का दर्द फूट पड़ा। शेखावत धार जिले की बदनावर सीट से विधायक रहे हैं, लेकिन अब ये सीट कांग्रेस से भाजपा में आए राज्यमंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के पास है। शेखावत को संकेत मिल गए हैं कि पार्टी इस बार दत्तीगांव को ही उम्मीदवार बनाएगी। इसके चलते उन्होंने कहा है कि मालवा की किसी भी हारी हुई सीट से टिकट दिया जाए। इसके पीछे उनके अपने तर्क हैं और छुपा हुआ दर्द भी। तमाम सवालों को लेकर दैनिक भास्कर ने उनसे सीधी बात की तो जानिए वे क्या कह रहे हैं
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |