Advertisement
रतलाम। मादक पदार्थों की तस्करी के धरपकड़ अभियान में पुलिस ने मां-बेटे को 50 लाख की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों 55 वर्षीय मलिका खातून तथा उसका बेटा 24 वर्षीय अफजल खान पिता जलील खान महाराष्ट्र अकोला के निवासी है।
पुलिस सेे मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की खबर पर पता लगा कि यह मां बेटे अवैध ब्राउन शुगर लेकर बस से इंदौर जा रहे है। स्टेशन रोड़ पुलिस को इनका हुलिया भी बताया गया था और यह बस क्रमांक एमपी 09 एफए 8951 में सवार थे। यह बस शाम 7 बजे फव्वारा चौक से चलेगी यह भी खबर थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 250 ग्रााम एवं 255 ग्राम ब्राउन शुगर के दो पैकेट तथा एक मोबाइल जप्त किया है। जिनकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 50 लाख रुपये है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगूणा ने बताया कि आरोपी अफजल केे खिलाफ अकोला क्षेत्र में एक मामला पहलेे ही दर्ज है। जहां यह ब्राउन शुगर की पुडिय़ा बेचते हुए पकड़ाया था , इसकी मां को भी पूडिय़ां बेचने में शोहरत प्राप्त है। । इन दोनों मां-बेटें से पूछताछ जारी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |