Advertisement
आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 20 हजार सहित चार मोबाइल को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। दरअसल यह सटोरिए क्रिकेट लाइव गुरु ऐप से भाव देखकर ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे। जिसकी सूचना मुखबिर से लार्डगंज थाने को मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहां दोनों सटोरियों को ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया लार्डगंज थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जयनगर पार्क के पास बैठकर मोबाईल के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच में भाव बताकर रूपयों का दांव लगवाकर ऑन लाईन सट्टा खिला रहा हैं। मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी गई। जहां सटोरियों से नाम पता पूछने पर दोनो ने अपना नाम ईशान केशरवानी उम्र 35 वर्ष निवासी गंगासागर और हेमंत पाण्डे उम्र 40 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति नगर थाना गोहलपुर बताया। जिनकी तलाशी करने पर दोनों के कब्जे से नगद 20 हजार 500 रूपये सहित 4 मोबाईल करते हुये दोनों के विरू़द्ध थाना लार्डगंज में सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |