Advertisement
ग्वालियर में शादी का वादा कर दोस्त ने नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और दो साल बाद उसके बालिग होने की कहकर शोषण करता रहा। घटना कंपू थाना क्षेत्र के पिछोरों की पहाड़िया की है।दो साल बाद अब जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे बताया कि वह तो टाइम पास कर रहा था, उसकी सगाई किसी और से हो गई है और वह उससे शादी नहीं करेगा। धोखे की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।कंपू थाना क्षेत्र के अवाड़पुरा निवसी 17 वर्षीय छात्रा ने शिकायत की है कि उसके घर के पास ही आबिद पुत्र शाकिर खान रहता है। उसके माता-पिता का देहांत हो गया है और अकसर पास रहने वाला आबिद उसके घर आता जाता था और उनके बीच दोस्ती हो गई। दोस्ती होने के बाद एक दिन आबिद ने शादी का वादा कर उसके साथ जबरन गलत काम किया। इसके बाद वह कभी उसके साथ अपने घर पर तो कभी होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। लगातार दो साल तक आबिद उसका शारीरिक शोषण करता रहा।अब शादी से इनकार अब दो साल हो गए और छात्रा बालिग हो गई तो उसने आबिद पर सगाई का दबाव बनाया तो उसने बताया कि उसकी सगाई हो चुकी है और वह उससे शादी नहीं करेगा। उसने दोस्ती सिर्फ टाइम पास के लिए की थी। अगर उसने सगाई का विरोध किया तो वह उसे बदनाम कर देगा और वह किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेगी। धोखे की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |