Advertisement
इंदौर। शहर के बेटमा बाईपास पर चेकिंग के दौरान नारकोटिक्स विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मक्के से भरे एक ट्रक से 80 किलो अफीम बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह अफीम लेकर मणिपुर से गुजरात जा रहा था। उससे पूछताछ जारी है।
नारकोटिक्स विभाग की एडिशनल एसपी हेमलता अग्रवाल ने बताया कि विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक से मणिपुर से इंदौर-बेटमा के रास्ते अफीम की बड़ी खेप गुजरात भेजी जा रही है। नारकोटिक्स विभाग ने टीम बनाकर बेटमा बाईपास पर ट्रक को रोका और केबिन की तलाशी ली। इस दौरान ड्राइवर की सीट के नीचे बने लोहे के सीक्रेट बक्से से 110 पैकेट में रखी 80 किलो अफीम बरामद की गई। ड्राइवर की पहचान राजस्थान निवासी सुजान राम के रूप में हुई है।
एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि आरोपित किससे अफीम लेकर आया था और गुजरात में किसको देने जा रहा था। नारकोटिक्स विभाग टीम की आंखों में धूल झोंकने के लिए आरोपित ट्रक में पीछे करीब 25 टन मक्का भर कर ले जा रहा था।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |