Advertisement
छतरपुर। जिले के छतरपुर-खजुराहो हाईवे पर शनिवार सुबह एक भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यहां रांग साइड से आ रही ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की कार से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि इसमें कार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है। घायल को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शी प्रिंस मिश्रा ने बताया कि कार सवार छतरपुर के गंज के रहने वाले हैं। कार रामकुमार अवस्थी की है, जो पहले फोर्ड कार एजेंसी में मैनेजर थे। एजेंसी बंद होने से जमीनों के काम करते थे। शनिवार सुबह रामकुमार अपनी बलेनो कार से दो अन्य लोगों के साथ छतरपुर जा रहे थे। इस दौरान छतरपुर-खजुराहो हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली की कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कार पलट गया और उसमें बैठे लोग अंदर ही फंस गए। इस दर्दनाक हादसे में रामकुमार अवस्थी समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों और राहगीरों ने पलटी हुई कार को सीधा किया और कार सवारों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस को कॉल किया। करीब आधे घंटे तक एम्बुलेंस नहीं आई तो पुलिस वाहन से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर ड्राइवर खेतों के रास्ते से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। फिलहाल एक मृतक और घायल की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |