Advertisement
इंदौर। शहर के स्टार चौराहे के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इसके बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार में सवार चार दोस्त घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर कार सवारों ने बाहर निकलने में थोड़ी भी देर की होती, तो उनमें से कोई भी बच नहीं पाता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी09 जेडसी 9087 काफी तेज रफ्तार में आ रही थी। इस दौरान स्टार चौराहे के समीप ड्राइवर कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में स्थित पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि घटना के बाद कार में तुरंत आग लग गई और वह कुछ ही देर में पूरी खाक हो गई। कार के पेड़ से टकराते ही उसमें सवार चार दोस्त कार से निकल गए थे। राहगीरों ने घायल कार सवारों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |