Advertisement
मध्य प्रदेश। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर शुक्रवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बल्कर ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपित बल्कर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची चुरहट थाना पुलिस ने पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्यवाई शुरु की।
जानकारी अनुसार बैतूल निवासी सुभाष मंडल पुत्र प्रवीण मंडल 35 वर्ष, विश्वनाथ रावत पुत्र लहसाई 36 वर्ष और बृजभान रावत पुत्र भाई लाल दोनों निवासी भेलकी के रहने वाले हैं। तीनों सुभाष मंडल चुरहट में रहकर मजदूरी का काम करते थे। शुक्रवार दोपहर को तीनों बाईक पर सवार होकर काम पर जा रहे थे। इस दौरान चुरहट थाना क्षेत्र में कठौतहा गांव के पास एक तेज रफ्तार बल्कर ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर दूर जा फिकें। हादसे में तीनों बाईक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं बल्कर को जब्त कर लिया गया है। पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |