Advertisement
उपार्जन केंद्रों पर भी किसानों का अनाज सुरक्षित नहीं है। इसी तरह का एक मामला गुरुवार को बम्होरी स्थिति ज्योति वेयर हाउस पर बने चना खरीदी केंद्र पर सामने आया है। धनिया खेड़ी गांव के किसान चना तुलवाने आए थे। एक किसान के बाद दूसरे किसान का नंबर आया। इसी दौरान हम्मालों ने उन्हें किसान कोड़ की जानकारी लाने का कहा।इसके बाद वह जानकारी लेने के लिए चला गया। इसी बीच एक हम्माल ने उनकी ट्रॉली से चने की बोरी उठाकर ले जाने लगा। दूसरे किसान ने हम्माल को चोरी करने से रोका तो विवाद होने लगा। इसके बाद वहां मौजूद सभी हम्माल ने एकजुट होकर किसानों के साथ मारपीट कर दी। इससे उन्हें चोटें आई हैं। पीड़ित किसानों ने कोतवाली थाने में हम्माल तारिक खान, शाकिर खान, नफीस खान और इमरान खान के नाम से शिकायती आवेदन भी दिया है।मैंने चोरी करने से रोका तो पीटने लगे हम्माल धनिया खेड़ी गांव के किसान लेखराज बघेल ने बताया कि हमारा चना तुलने के बाद अरविंद बघेल का चुना तुलने का नंबर आया । तुलाई के पहले ही हम्माल ने अरविंद को किसान कोड़ लाने के लिए भेज दिया । इसके बाद एक हम्माल उनकी ट्रॉली से चने की बोरी उठाकर ले जाने लगा। जब लेखराज ने उन्हें बोरी ले जाने से रोका तो उन सभी ने एकत्रित होकर अरविंद बघेल, बृजेश बघेल सभी के साथ मारपीट कर दी। इससे किसानों को चोट आई है। शरद पाराशर ने बताया कि कोतवाली थाने में घटना को लेकर शिकायत की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |